Indigo Airlines की बड़ी लापरवाही,यात्रियों से मांगनी पड़ी माफी,जानें क्या है मामला | वनइंडिया हिंदी

2019-09-17 2

At Indira Gandhi International Airport in Delhi .... a case of gross negligence of IndiGo Airlines has come to light .... Due to a mistake of IndiGo Airlines, about 130 passengers reached abroad and got upset. Actually Indigo Airlines flight 6E from Delhi to Istanbul reached Istanbul with 11 passengers but the luggage of all the passengers remained here. Airlines say that its staff forgot to load the luggage of all passengers and the flight flew without carrying luggage.

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट.... पर इंडिगो एयलाइंस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है....इंडिगो एयरलाइंस की एक भूल की वजह से लगभग 130 यात्री विदेश में पहुंचकर परेशान हो गए. दरअसल इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट 6E 11 यात्रियों को लेकर इस्तांबुल तो पहुंच गई लेकिन सभी यात्रियों का सामान यहीं रह गया. एयरलाइंस का कहना है कि उसके स्टाफ सभी यात्रियों का सामान लोड करना ही भूल गए और फ्लाइट बिना सामान लिए उड़ गई. एयरलाइंस की इस हरकत से यात्री बेहद नाराज हैं.अब इस लापरवाही पर इंडिगो एयरलाइंस ने सभी यात्रियों से मांफी मांगते हुए खेद प्रकट किया है।

#IndigoAirlines #IndigoTurkey #IndiraGandhiInternationalAirport